चिली के सांचेज चोट के कारण कोपा अमेरिका ग्रुप चरण से बाहर

चिली के सांचेज चोट के कारण कोपा अमेरिका ग्रुप चरण से बाहर

  •  
  • Publish Date - June 13, 2021 / 06:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

सांटियागो, 13 जून (एपी) स्ट्राइकर एलेक्सिस सांचेज पिंडली की चोट के कारण चिली की टीम के साथ ब्राजील की यात्रा नहीं करेंगे और कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट में कम से कम ग्रुप चरण के मैच नहीं खेल पायेंगे।

चिली की राष्ट्रीय टीम ने शनिवार को एक बयान में कहा कि 32 साल के सांचेज को अभ्यास सत्र के दौरान पिंडली की मांसपेशियों में दर्द महसूस हुआ। हालांकि उसने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी।

बयान में कहा गया, ‘‘उनकी चोट को उबरने के लिये कोपा अमेरिका के ग्रुप चरण से आगे तक का समय लग सकता है इसलिये यह खिलाड़ी चिली में ही राष्ट्रीय टीम के चिकित्सीय स्टाफ के साथ रहेगा। ’’

ब्राजील और वेनेजुएला के बीच ब्रासिलिया में रविवार को कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हो रहा है। चिली का टूर्नामेंट में पहला मैच सोमवार को अर्जेंटीना के साथ होगा।

एपी नमिता पंत

पंत