कोलासो रिकार्ड ट्रांसफर फीस के साथ हैदराबाद एफसी छोड़ एटीकेएमबी से जुड़े

कोलासो रिकार्ड ट्रांसफर फीस के साथ हैदराबाद एफसी छोड़ एटीकेएमबी से जुड़े

  •  
  • Publish Date - April 10, 2021 / 10:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

हैदराबाद, 10 अप्रैल (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट की टीम एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) ने हैदराबाद एफसी के अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी लिस्टन कोलासो से करार किया है जो किसी भी भारतीय के लिए रिकार्ड ट्रांसफर फीस (स्थानान्तरण शुल्क) है।

क्लब ने रविवार को बताया कि हैदराबाद एफसी और एटीके मोहन बागान एक अघोषित राशि के साथ इस ट्रांसफर के लिए सहमत हुए। यह 22 साल का खिलाड़ी एक जून से एटीकेएमबी से जुड़ेगा।

हैदराबाद एफसी से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ टीम की दीर्घकालिक स्थिरता पर ध्यान देने के लिए हैदराबाद एफसी लिस्टन को ट्रांसफर करने पर सहमत हुआ। इससे उसे एक भारतीय खिलाड़ी के लिए सबसे अधिक ट्रांसफर फीस मिली है।’’।

लिस्टन इस साल जनवरी में क्लब से जुड़े थे। उन्होंने आईएसएल के 23 मैचों में हैदराबाद के लिए चार गोल किये थे जबकि उनकी मदद से दूसरे खिलाडियों ने तीन गोल किये थे। क्लब के साथ शानदार सत्र के बाद उन्होंने भारतीय टीम के लिए भी पदार्पण किया था।

भाषा आनन्द पंत

पंत