कोलंबिया के दिग्गज साइकिलिस्ट पुएर्ता पर डोपिंग के कारण चार साल का प्रतिबंध

कोलंबिया के दिग्गज साइकिलिस्ट पुएर्ता पर डोपिंग के कारण चार साल का प्रतिबंध

  •  
  • Publish Date - December 17, 2020 / 05:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

एजले ( स्विटजरलजैंड), 17 दिसंबर ( एपी ) कोलंबिया के दिग्गज ट्रैक साइकिलिस्ट 2018 के विश्व चैम्पियन और अगले साल तोक्यो ओलंपिक में पदक उम्मीद फेबियन पुएर्ता पर प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के आरोप में चार साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है ।

डोप टेस्ट का नतीजा जून 2018 में टूर्नामेंट से इतर जांच के दौरान आया । पुएर्ता ने दावा किया कि शायद प्रदूषित मांस के जरिये यह पदार्थ उनके शरीर में आ गया हो लेकिन साइकिलिंग की शीर्ष संस्था यूसीआई ने उन्हें डोपिंग का दोषी पाया ।

पुएर्ता ने 2011 और 2015 पैन अमेरिकी खेलों में स्वर्ण पदक जीता और 2018 विश्व चैम्पियनशिप के विजेता भी रहे ।

एपी

मोना

मोना