Cricket in Olympics 2028: ओलंपिक में फिर से दिखेगा क्रिकेट का जलवा, भारत सहित दुनिया की 6 टीमें लेंगी हिस्सा!

Cricket in olympics 2028: ओलंपिक में फिर से दिखेगा क्रिकेट का जलवा, भारत सहित दुनिया की 6 टीमें लेंगी हिस्सा!

  •  
  • Publish Date - April 10, 2025 / 10:25 AM IST,
    Updated On - April 10, 2025 / 10:25 AM IST

Cricket in Olympics 2028: ओलंपिक में फिर से दिखेगा क्रिकेट का जलवा / Image Source: LA Olympics 2028

HIGHLIGHTS
  • 2028 के ओलंपिक में पहली बार होगा T20 क्रिके
  • भारत, क्रिकेट खेलने वाली अन्य 5 प्रमुख टीमों के साथ ओलंपिक में करेगा मुकाबला
  • क्रिकेट को बेसबॉल, फ्लैग फुटबॉल, स्क्वैश और लैक्रोस जैसे खेलों के साथ नए खेलों में किया गया शामिल

नई दिल्ली: Cricket in Olympics 2028 साल 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि इस बार ओलंपिक मे क्रिकेट को भी शामिल किया गया है और दुनिया 6 टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। 2028 ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाली टीमों में भारतीय टीम का भी नाम शामिल है। बता दें कि इससे पहले पेरिस 1900 में खेला गया था, जहाँ ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच एक टेस्ट मैच आयोजित किया गया था।

Read More: Water Bill Increase Notification: महंगाई का एक और झटका.. पानी के बिल में बड़ी बढ़ोत्तरी, कल जारी होगा नोटिफिकेशन

Cricket in Olympics 2028 मिली जानकारी के अनुसार 2028 ओलंपिक में मैच का आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया जाएगा, जिसमें पुरुष और महिला दोनों वर्गों के टूर्नामेंट में छह टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। प्रत्येक श्रेणी के लिए कुल 90 एथलीट कोटा आवंटित किए गए हैं, जिससे प्रत्येक टीम 15 सदस्यीय दल का नाम बता सकती है।

बताया गया कि अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड (ईबी) ने बुधवार को एलए 2028 के लिए कार्यक्रम कार्यक्रम और एथलीट कोटा को मंजूरी दे दी। क्रिकेट आगामी ओलंपिक में शामिल होने वाले पांच नए खेलों में से एक है। आईओसी ने बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स) और स्क्वैश के साथ दो साल पहले एलए 28 के लिए क्रिकेट को शामिल करने को मंजूरी दी थी। एलए 2028 के लिए क्रिकेट स्थलों की पुष्टि होना अभी बाकी है। खेलों के करीब कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा।

Read More: Prisoners Suffering to Aids: बिना किसी से संबंध बनाए जेल के 15 कैदियों को हो गया एड्स, प्रशासनिक अमले में हड़कंप, जानिए कैसे गंभीर बीमारी की जद में आए कैदी

 

 

क्या 2028 ओलंपिक में क्रिकेट शामिल होगा?

हां, 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को आधिकारिक तौर पर शामिल कर लिया गया है।

2028 ओलंपिक क्रिकेट किस फॉर्मेट में खेला जाएगा?

यह टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें तेज़ और रोमांचक मुकाबले होंगे।

क्या भारत की टीम 2028 ओलंपिक क्रिकेट में खेलेगी?

हां, भारत की पुरुष और महिला दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।

2028 ओलंपिक में क्रिकेट की कुल कितनी टीमें होंगी?

पुरुष और महिला दोनों वर्गों में 6-6 टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी।

क्या 1900 में भी ओलंपिक में क्रिकेट खेला गया था?

जी हां, 1900 के पेरिस ओलंपिक में ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला गया था।