टीम से बाहर होने पर छलका क्रिकेटर का दर्द, कहा – मुझे नहीं मिला मौका

Cricketer Imad Wasim's pain after being dropped from the team : क्रिकेट में एक समय ऐसा आता है जब प्लेयर को खराब दौरा का सामना करना पड़ता है।

टीम से बाहर होने पर छलका क्रिकेटर का दर्द, कहा – मुझे नहीं मिला मौका

Imad Wasim

Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: July 10, 2022 8:49 pm IST

नई दिल्ली : Cricketer Imad Wasim’s pain after being dropped from the team : क्रिकेट में एक समय ऐसा आता है जब प्लेयर को खराब दौरा का सामना करना पड़ता है। कई बार ऐसा होता है की प्लेयर को टीम से बाहर भी कर दिया जाता है। ऐसा ही कुछ हो रहा है पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के आलराउंडर इमाद वसीम के साथ। इमाद अपने करियर के ख़राब दौर से गुजर रहे हैं।

यह भी पढ़े : आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के मदद के लिए इन देशों ने भी बढ़ाए हाथ, किए ये ऐलान

नहीं मिला दूसरे खिलाड़ियों की तरह सम्मान

Cricketer Imad Wasim’s pain after being dropped from the team : दरअसल, 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के बाद इमाद वसीम ने एक भी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। साथ ही हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा जारी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में भी इस खिलाड़ी को जगह नहीं मिली थी। अब इमाद वसीम ने इसे लेकर अपनी निराशा प्रकट की है। वसीम का मानना है कि उन्हें टीम के दूसरे खिलाड़ियों की तरह सम्मान नहीं दिया जा रहा है। वसीम का मानना है कि टीम के ऊपर उनका हमेशा अच्छा प्रभाव पड़ा है। वसीम ने यह भी कहा कि टीम से बाहर किए जाने को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई। उनको खुद ही जाकर इस बारे में पता लगाना पड़ा।

 ⁠

यह भी पढ़े : इन दो राज्यों में पारिवारिक अदालतों को वैध ठहराने के लिए सरकार लाएगी विधेयक, ऐसी है तैयारी 

जैसा ऊपर वाला चाहेगा वैसा होगा

Cricketer Imad Wasim’s pain after being dropped from the team : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बात करते हुए इमाद वसीम ने कहा, ‘मैंने विश्व कप के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है। सच कहूं तो मुझे इसके पीछे का कारण नहीं पता है। मुझे इसे लेकर जानकारी नहीं दी गई है और कोई कारण भी नहीं बताया गया। मुझे अपनी बात रखने का मौका नहीं मिला। ऊपर वाला जो चाहेगा वैसा ही होगा इसलिए मैंने सब उसके ऊपर छोड़ दिया है।

यह भी पढ़े : कांग्रेस ने ब्लॉक और जिला स्तर पर की BRO और DRO की नियुक्ति, कल होगी पहली बैठक 

इमाद ने कहा – मेरे टीम में ना होने से नहीं पड़ता नकारात्मक प्रभाव

Cricketer Imad Wasim’s pain after being dropped from the team : वसीम ने कहा, ‘जब अनुबंध और टीम की घोषणा हुई तब मुझे खुद ही जाकर इसके बारे में पता लगाना पड़ा। कभी-कभी वे जवाब देते हैं, कभी-कभी वे नहीं देते हैं। मुझे नहीं लगता कि मेरे टीम में होने से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। मैं दुनिया भर में लीग खेलता हूं, और जब भी मैं एक टीम के लिए खेलता हूं, तो वे मुझसे फिर से संपर्क करते हैं, जो दर्शाता है कि मेरे होने से नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है।’

यह भी पढ़े : देवी मंदिर के रोपवे में अचानक आई खराबी, बीच हवा में लटके बीजेपी विधायक समेत 50 श्रद्धालु 

ऐसा है इमाद वसीम का करियर

Cricketer Imad Wasim’s pain after being dropped from the team : 33 साल के इमाद वसीम ने अबतक 55 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया है। वनडे इंटरनेशनल में इमाज वसीम ने 986 रन बनाने के अलावा 44 विकेट चटकाए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में वसीम के नाम पर 55 विकेट एवं 339 रन दर्ज हैं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.