Kuldeep Yadav in Bageshwar Dham
Kuldeep Yadav in Bageshwar Dham: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद क्रिकेटर कुलदीप यादव बागेश्वर धाम पहुंचे और गुरु पूर्णिमा महोत्सव की पूर्व संध्या पर बागेश्वर धाम सरकार का आशीर्वाद लिया।
परिवार के साथ पहुंचे कुलदीप
बता दें कि बागेश्वर धाम अपने दरबार और धार्मिक आयोजनों के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर 18 जुलाई से 22 जुलाई तक विशेष आयोजन किया गया था, जिसमें कुलदीप यादव अपने परिवार के साथ पहुंचे। बता दें कि कुलदीप श्रीलंका दौरे पर जाने वाले हैं। दौरे से पहले वो अपने गुरु को प्रणाम करने पहुंचे। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत साल 2 अगस्त से हो रही है, जिसमें कुलदीप यादव खेलते दिख सकते हैं।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब क्रिकेटर कुलदीप यादव बागेश्वर सरकार के दर पर आशीर्नाद लेने पहुंचे हो। इससे पहले भी वह कई बार धाम आकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिल चुके हैं और आशीर्वाद ले चुके हैं। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुलदीप यादव का प्रदर्शन दमदार रहा था। उन्होंने 5 मैच खेले थे, जिसमें 6.95 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए थे। उन्होंने अब तक भारत के लिए 12 टेस्ट, 103 वनडे और 40 T20I खेले हैं। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर वो 300 के करीब विकेट ले चुके हैं।
वर्ल्ड कप जीतने के बाद गुरु पूर्णिमा महोत्सव में बागेश्वर धाम सरकार का आशीर्वाद लेने पहुँचे भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव @imkuldeep18 pic.twitter.com/CAexrdLOcc
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 23, 2024