अहमदाबाद, 10 मई (भाषा) गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शुक्रवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 231 रन बनाये।
गुजरात के लिए शुभमन गिल (104) और साई सुदर्शन (103) और ने पहले विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी कर टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी।
सीएसके के लिए तुषार देशपांडे ने 33 रन देकर दो विकेट लिये।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
आनन्द