सीएसके के खिलाड़ियों ने डीन जोन्स, गायक बालासुब्रह्मण्यम को श्रद्धांजलि दी

सीएसके के खिलाड़ियों ने डीन जोन्स, गायक बालासुब्रह्मण्यम को श्रद्धांजलि दी

  •  
  • Publish Date - September 25, 2020 / 04:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

दुबई, 25 सितंबर (भाषा) चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स के के खिलाफ मैच के दौरान बांह में काले रंग की पट्टी बांध कर मशहूर गायक एसपी बालासुब्रह्मण्यम और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोन्स को श्रद्धांजलि दी।

सीएसके ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ (चेन्नई) सुपर किंग्स ने डीन जोन्स और एसपी बालासुब्रह्मण्यम की याद में काले रंग के पट्टी बांधh हैं। एक (जोन्स) ने चेपॉक (चेन्नई) में शानदार प्रदर्शन किया था। दूसरे (बालासुब्रह्मण्यम) के जीवन ने इतने सारे तरीकों से हमारी जिंदगी को बदल दिया।’’

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी भी जोन्स की याद में काले रंग की पट्टी के साथ मैदान पर उतरे थे।

बालासुब्रह्मणयम कोविड-19 से संक्रमित थे और शुक्रवार को चेन्नई में उनका निधन हुआ। जोन्स का मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से गुरूवार को निधन हुआ था।

भाषा आनन्द पंत

पंत