CWG 2022 : वेटलिफ्टर जेरेमी ने किया कमाल, भारत को दिलाया दूसरा Gold, ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

वेटलिफ्टर जेरेमी ने किया कमाल, भारत को दिलाया दूसरा Gold! CWG 2022: indian weightlifter Jeremy Lalrinnunga wins the Gold medal

  •  
  • Publish Date - July 31, 2022 / 04:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

CWG 2022

नई दिल्लीः Jeremy Lalrinnunga wins Gold medal कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। मीराबाई चानू के बाद अब 67 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में लालरिननुंगा जेरेमी ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। जेरेमी ने स्नैच में 140 किलो भार उठाकर रिकॉर्ड कायम कर दिया है। मेन्स के 67 किलो वर्ग के फाइनल में वाइपावा नेवो इओन दूसरे स्थान पर रहे। बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों ने दूसरे दिन भारत की झोली में चार मेडल जीते थे। वहीं, आज लालरिननुंगा जेरेमी गोल्ड मेडल के साथ दिन की शुरुआत की है।

Read More: ’अब देश में लड़ाई ’बिकाऊ’ और ’टिकाऊ’ के बीच…लोकतंत्र बचाना है तो ’टिकाऊ’ को चुनो, पूर्व सीएम का बड़ा बयान

Jeremy Lalrinnunga wins Gold medal ज्ञात हो कि टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक अपने नाम करने वाली मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में देश को गोल्ड मेडल दिलाया है। कॉमनवेल्थ गेम्स में यह पहला गोल्ड मेडल था मीरा बाई चानू ने 49 किलोग्राम भारवर्ग में कुल 201 किलो का वजन उठा कर भारत को 22वें राष्ट्रमंडल खेलो में पहला गोल्ड दिया है।

Read More: खून से लाल हुई सड़क, अनियंत्रित ट्रक ने दो महिलाओं को कुचला, मौके पर ही थम गई सांसे 

कैसे जेरेमी ने जीता गोल्ड मेडल?

स्नैच राउंड

  • जेरेमी लालरिनुंगा ने स्नैच राउंड के पहले प्रयास में सबसे ज्यादा 136 किलो का वजन उठाया और इसके साथ ही गेम्स रिकॉर्ड भी बना दिया। वह दूसरे प्रयास में 140 किलो का वजन उठाएंगे।
  • जेरेमी ने दूसरे प्रयास में 140 किलो का वजन उठाकर नया गेम्स रिकॉर्ड बना दिया है। वह स्नैच राउंड में पहले स्थान पर हैं और तीसरे प्रयास में 143 किलो का वजन उठाएंगे।
  • जेरेमी ने तीसरे प्रयास में 143 किलो का वजन उठाने की कोशिश की लेकिन यहां वह चूक गए।

क्लीन एंड जर्क राउंड

  • फिर शुरुआत हुई क्लीन एंड जर्क राउंड की जिसमें जेरेमी ने पहले राउंड में 154 किलोग्राम का भार उठाया और वह परेशानी से जूझते दिखे।
  • चोट लगी और वह परेशानी में नजर आए इसके बावजूद उन्होंने दूसरे अटेम्प्ट में 160 किलोग्राम का भार उठाया और सभी को हैरान कर दिया। लेकिन इसके बाद फिर वह बोर्ड पर बैठ गए और परेशानी में नजर आए।
  • तीसरे प्रयास में जेरेमी ने 165 किलोग्राम क्लेम किया लेकिन वह उठा नहीं पाए और जर्क के दौरान वह वजन संभाल नहीं पाए और अपना हाथ पकड़ कर गिर पड़े। इस तरह उन्होंने स्नैच में 140 और क्लीन एंड जर्क में 160 किलो भार उठाकर कुल 300 किलोग्राम के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक