मैच फिक्सिंग प्रकरण के बीच चेक फुटबॉल संघ के उप प्रमुख ने इस्तीफा दिया

मैच फिक्सिंग प्रकरण के बीच चेक फुटबॉल संघ के उप प्रमुख ने इस्तीफा दिया

  •  
  • Publish Date - October 20, 2020 / 05:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

प्राग, 20 अक्टूबर (एपी) चेक फुटबॉल संघ के उप प्रमुख रोमन बरबर ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। मैच फिक्सिंग प्रकरण में संदिग्ध भ्रष्टाचार के कारण पिछले हफ्ते पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद बरबर ने यह कदम उठाया।

फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मार्टिन मलिक ने सोमवार को कार्यकारी समिति की बैठक के बाद बरबर के कदम की घोषणा की।

कार्यकारी समिति ने साथ ही शीर्ष दो पेशेवर लीग के सदस्यों को छोड़कर रैफरियों की पूरी समिति को बर्खास्त कर दिया।

चेक गणराज्य की पुलिस ने रैफरी और अन्य फुटबॉल अधिकारियों सहित 20 लोगों को निशाना बनाते हुए भ्रष्टाचार और मैच फिक्सिंग जांच के संदर्भ में शुक्रवार को संघ मुख्यालय पर छापा मारा था और 19 लोगों को हिरासत में लिया।

बरबर सहित चार लोग अब भी पुलिस हिरासत में हैं।

एपी सुधीर

सुधीर