तेलुगू फिल्म ‘रॉबिनहुड’ में नजर आयेंगे क्रिकेटर डेविड वॉर्नर

तेलुगू फिल्म ‘रॉबिनहुड’ में नजर आयेंगे क्रिकेटर डेविड वॉर्नर

  •  
  • Publish Date - March 16, 2025 / 04:46 PM IST,
    Updated On - March 16, 2025 / 04:46 PM IST

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) सनराइजर्स हैदराबाद के लिये आईपीएल में खेल चुके आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर आगामी तेलुगू फिल्म ‘रॉबिनहुड’ में मेहमान कलाकार की भूमिका में नजर आयेंगे ।

मैत्री मूवी मेकर्स द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म के निर्देशक वेंकी कुडुमुला होंगे । यह फिल्म 28 मार्च को रिलीज होगी ।

निर्माताओं ने एक्स पर लिखा ,‘‘ मैदान पर चमकने और अपनी छाप छोड़ने के बाद अब रूपहले पर्दे पर चमकने का समय है । सभी के चहेते डेविड वॉर्नर का रॉबिनहुड में अतिथि भूमिका के साथ भारतीय सिनेमा में स्वागत है ।’’

वॉर्नर ने भी इस बारे में एक्स पर लिखा ,‘‘ भारतीय सिनेमा, मैं आ रहा हूं । रॉबिनहुड का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं । शूटिंग में बहुत मजा आया ।’’

भाषा मोना पंत

पंत