सेंचुरियन, छह जनवरी (भाषा) क्विंटन डीकॉक और जॉनी बेयरस्टो के बीच पहले विकेट के लिए अटूट शतकीय साझेदारी की मदद से सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने यहां खेले गए एसए20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में प्रिटोरिया कैपिटल्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी।
कैपिटल्स ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 176 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया, लेकिन सनराइजर्स ने इसे बौना साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और केवल 14.2 ओवरों में ही लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
सनराइजर्स की इस जीत के नायक बेयरस्टो (45 गेंद पर नाबाद 85 रन) और डीकॉक (41 गेंद पर नाबाद 79 रन) रहे। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 177 रन की अटूट साझेदारी की जिससे सनराइजर्स को 17 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर लौटने में मदद मिली।
बेयरस्टो ने अपनी पारी में आठ चौके और छह छक्के लगाए। उन्होंने केशव महाराज के पारी के 12वें ओवर में पांच छक्के और एक चौका लगाकर 34 रन बनाए, जो अब एसए20 के इतिहास का सबसे महंगा ओवर बन गया है। डीकॉक ने अपनी पारी में पांच चौके और छह छक्के लगाए।
इससे पहले कैपिटल्स की पारी का आकर्षण सलामी बल्लेबाज कॉनर एस्टरहुइज़ेन (52 रन) का अर्धशतक रहा। उनके अलावा मध्य क्रम के धुआंधार बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड ने 22 गेंद पर नाबाद 47 रन का योगदान दिया। सनराइजर्स की तरफ से एनरिक नोर्किया ने 32 रन देकर तीन विकेट लिए।
भाषा
पंत
पंत