वेदांता कलिंगा लांसर्स ने श्राची बंगाल टाइगर्स को 2-1 से हराया, दूसरे स्थान पर पहुंची

वेदांता कलिंगा लांसर्स ने श्राची बंगाल टाइगर्स को 2-1 से हराया, दूसरे स्थान पर पहुंची

  •  
  • Publish Date - January 8, 2026 / 10:34 PM IST,
    Updated On - January 8, 2026 / 10:34 PM IST

चेन्नई, आठ जनवरी (भाषा) बॉबी सिंह धामी ने मैच के आखिर में गोल दागा जिससे वेदांता कलिंगा लांसर्स ने बृहस्पतिवार को यहां पुरुष हॉकी इंडिया लीग में श्राची बंगाल टाइगर्स को 2-1 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

वेदांता कलिंगा लांसर्स के लिए अलेक्जेंडर हेंड्रिक्स (52वें मिनट) और धामी (57वें मिनट) ने गोल किए।

वहीं श्राची बंगाल टाइगर्स के लिए एकमात्र गोल अफ्फान यूसुफ ने 56वें मिनट में किया।

भाषा नमिता

नमिता