गत चैम्पियन एरिना सबालेंका अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में

गत चैम्पियन एरिना सबालेंका अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में

  •  
  • Publish Date - August 25, 2025 / 11:56 AM IST,
    Updated On - August 25, 2025 / 11:56 AM IST

न्यूयॉर्क, 25 अगस्त (एपी)गत चैम्पियन एरिना सबालेंका ने स्विटरलैंड की रेबेका मासारोवा से मिली कड़ी चुनौती का सामना करके 7 . 5, 6 . 1 से जीत के साथ अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया ।

तीन बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सबालेंका इस साल पहले तीन ग्रैंडस्लैम में खिताब नहीं जीत सकी हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं सत्र का समापन ग्रैंडस्लैम खिताब और नंबर वन रैंकिंग के साथ करना चाहती हूं ।’’

अब उनका सामना पोलिना मुदेरमेतोवा से होगा जिन्हें फरवरी में दुबई में वह हरा चुकी हैं ।

एपी

मोना

मोना