रियो डि जिनेरियो, 20 फरवरी (एपी) कैमरन नोरी ने रियो ओपन टेनिस टूर्नामेंट में खिताब की रक्षा के अपने अभियान की शुरुआत सोमवार को यहां पहले दौर में बोलीविया के ह्यूगो डेलियन को हराकर की।
दूसरे वरीय नोरी ने डेलियन को 6-3, 6-2 से हराया।
नोरी ने 2023 के फाइनल में कार्लोस अल्कारेज को हराकर उलटफेर करते हुए खिताब जीता था और इस बाद भी दोनों खिलाड़ी फाइनल में आमने-सामने हो सकते हैं।
नोरी दूसरे दौर में चिली के टॉम्स बारियोस वेरा से भिड़ेंगे।
अल्कारेज मंगलवार को स्थानीय दावेदार थियागो मोंटेइरो के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे जबकि तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन स्टेन वावरिंका की भिड़ंत अर्जेन्टीना के फाकुंडो डैज एकोस्टा से होगी।
एपी सुधीर
सुधीर