वडोदरा, 24 जनवरी (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से शनिवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 20 ओवर में 109 रन पर समेट दिया।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए नंदिनी शर्मा ने तीन जबकि चिनेली हेनरी, मरिजान काप और मीनू मणि ने दो दो विकेट झटके। श्री चरणी को एक विकेट मिला।
आरसीबी के लिए कप्तान स्मृति मंधाना 38 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। उनके अलावा केवल दो अन्य खिलाड़ी ही दोहरे अंक तक पहुंच सकीं।
भाषा नमिता
नमिता