दिल्ली की रश्मिका सहगल ने केएसएसएम में पिस्टल स्पर्धा में तीन खिताब जीते

दिल्ली की रश्मिका सहगल ने केएसएसएम में पिस्टल स्पर्धा में तीन खिताब जीते

  •  
  • Publish Date - April 25, 2025 / 08:39 PM IST,
    Updated On - April 25, 2025 / 08:39 PM IST

नयी दिल्ली/भोपाल, 25 अप्रैल (भाषा) दिल्ली की युवा निशानेबाज रश्मिका सहगल ने शुक्रवार को भोपाल में 23वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप (केएसएसएम) में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल सहित तीन खिताब जीते।

पिस्टल स्पर्धाएं भोपाल में जबकि राइफल प्रतियोगिताएं दिल्ली में एक साथ हो रही हैं।

रश्मिका ने महिलाओं के फाइनल में 239.9, जूनियर महिलाओं के फाइनल में 243.2 और युवा महिलाओं के फाइनल में 240.6 का स्कोर किया और तीनों स्पर्धाओं में जीत हासिल की। ​​

इससे पहले बृहस्पतिवार को दिल्ली की नाम्या कपूर ने फाइनल में 34 हिट के साथ जूनियर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल जीती थी।

कर्नाटक की दिव्या ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा का खिताब जीता। दिव्या के साथ फाइनल में ओलंपियन और पूर्व एशियाई खेलों की चैंपियन राही सरनोबत भी थीं जो चौथे स्थान पर रहीं।

दिल्ली में गुरुवार को पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (3पी) फाइनल में रेलवे के अखिल श्योराण ने जीत हासिल की जो विश्व चैंपियनशिप के मौजूदा कांस्य पदक विजेता हैं।

पश्चिम बंगाल के एड्रियन करमाकर ने जूनियर पुरुष 3पी का खिताब जीता।

पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले का दिन मिला-जुला रहा, उन्होंने पुरुषों की 3पी टीम स्पर्धा में रेलवे के लिए स्वर्ण पदक जीता, साथ ही 589 के अपने ही चैंपियनशिप क्वालीफिकेशन रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए क्वालीफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके बाद वह पुरुषों की 3पी स्पर्धा के फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर