डेनमार्क ओपन में साइना ने हासिल किया रजत, फाइनल में ताइपे की जू यिंग से हारीं
डेनमार्क ओपन में साइना ने हासिल किया रजत, फाइनल में ताइपे की जू यिंग से हारीं
ओडेंस(डेनमार्क)।भारत की स्टार महिला शटलर साइना नेहवाल रविवार को डेनमार्क ओपन के फाइनल मैच में विश्व की नंबर-1 ताईवान की ताई जू यिंग के हाथों 13-21, 21-13, 6-21 से हार गईं। साइना की यह ताई जू के खिलाफ लगातार 11वीं हार रही।
साइना की डेनमार्क ओपन के फाइनल में चुनौती 52 मिनट में तक चली। पहले गेम में ताई ने 5-1 की बढ़त हासिल करके साइना पर दबाव बनाया। पहले गेम के हाफ टाइम तक साइना 6-11 से पिछड़ रही थीं। दूसरे हाफ में भी ताई जू ने 6 अंक की बढ़त बनाते हुए स्कोर 17-11 किया। पहले गेम में साइना को 13-21 से हार गई।
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट का फैसला, लिव-इन में रहने के बाद शादी के वादे से मुकरना अपराध
हालांकि दूसरे गेम में साइना ने तेज शुरुआत करते हुए 6-3 से स्कोर अपने पक्ष में किया। भारतीय शटलर ने हाफ टाइम तक 6 अंक की बढ़त हासिल करते हुए स्कोर 11-5 कर दिया। दूसरे हाफ में साइना ने यिंग को वापसी का कोई मौका ही नहीं दिया और सरा गेम 21-13 से अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें : टिकट न मिलने से ये भाजपा नेता नाराज, सोशल मीडिया पर जाहिर किया दर्द
लेकिन तीसरे गेम में साइना नेहवाल अपने प्रतिद्वंदी ताई जू यिंग के सामने टिक ही नहीं सकीं। वे 6-21 से मुकाबला गंवा बैठीं। इस हार के साथ ही डेनमार्क ओपन फिर से अपने नाम करने का भारतीय शटलर का सपना भी टूट गया।
डेस्क, IBC24

Facebook



