दीक्षा और प्रणवी ने की अच्छी शुरूआत, संयुक्त 19वें स्थान पर

दीक्षा और प्रणवी ने की अच्छी शुरूआत, संयुक्त 19वें स्थान पर

  •  
  • Publish Date - May 9, 2025 / 05:49 PM IST,
    Updated On - May 9, 2025 / 05:49 PM IST

सोल, नौ मई (भाषा) भारतीय महिला गोल्फर दीक्षा डागर और प्रणवी उर्स ने यहां बारिश से प्रभावित अरामको कोरिया चैंपियनशिप के पहले दिन एक ओवर 73 के कार्ड से अच्छी शुरूआत की।

दीक्षा जब तक नौवें होल तक पहुंची, वह शीर्ष 10 पर चल रही थीं। पर वह इसमें बोगी कर बैठीं और एक ओवर से संयुक्त 19वें स्थान पर खिसक गईं।

प्रणवी ने अपने 73 के कार्ड के दौरान महज एक बर्डी लगाई और दो बोगी कर बैठीं जिससे वह भी संयुक्त 19वें स्थान पर बनी हुई हैं।

भारत की दो अन्य गोल्फर त्वेसा मलिक (79) और अवनि प्रशांत (79) संयुक्त 86वें स्थान पर बनी हुई हैं जिससे उन्हें कट हासिल करने के लिए दूसरे दौर में अच्छा कार्ड खेलना होगा।

भाषा नमिता मोना

मोना