चोट के बाद वापसी कर रहे खिलाड़ियों को मैच अभ्यास मिलने से खुश हैं द्रविड़

चोट के बाद वापसी कर रहे खिलाड़ियों को मैच अभ्यास मिलने से खुश हैं द्रविड़

  •  
  • Publish Date - September 28, 2023 / 11:50 AM IST,
    Updated On - September 28, 2023 / 11:50 AM IST

राजकोट, 28 सितंबर ( भाषा ) भारतीय कोच राहुल द्रविड़ को संतोष है कि चोट के बाद वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को अगले सप्ताह शुरू हो रहे वनडे विश्व कप से पहले मैच अभ्यास मिल गया ।

कमर की तकलीफ के कारण लंबे समय तक बाहर रहे बुमराह ने मोहाली और राजकोट में दस दस ओवर गेंदबाजी की । तीसरे वनडे में वह हालांकि महंगे साबित हुए ।

पिछले महीने आयरलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में वापसी करने वाले बुमराह ने श्रीलंका में एशिया कप भी खेला था ।

वहीं अय्यर ने इंदौर में शतक जमाया और राजकोट में 48 रन बनाये । राहुल ने दो अर्धशतक लगाने के साथ उम्दा विकेटकीपिंग भी की ।

द्रविड़ ने तीसरे मैच के बाद कहा ,‘‘इन सभी के लिये मैच टाइम बहुत महत्वपूर्ण था और यह अच्छी बात है कि उन्हें यह मिला । जस्सी ने दो मैचों में पूरे दस ओवर डाले । सिराज ने भी वापसी करके गेंदबाजी की । अश्विन को इस तरह गेंदबाजी करते देखना अच्छा लगा । केएल ने पूरे 50 ओवर विकेटकीपिंग की और अच्छी बल्लेबाजी भी की ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ श्रेयस ने कुछ अच्छी पारियां खेली । हमें लगातार सुधार करते हुए विश्व कप में इस लय को कायम रखना है ।’’

विश्व कप टीम में आर अश्विन को शामिल किये जाने के सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया ।

टीम में कोई बदलाव बृहस्पतिवार तक ही किये जा सकते हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ हमें आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा । एनसीए चयनकर्ताओं और अजित अगरकर के संपर्क में है तो मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा । अगर कोई बदलाव है तो आपको इसकी आधिकारिक सूचना मिलेगी । अभी तक तो कोई बदलाव नहीं है ।’’

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

ताजा खबर