ईस्ट बंगाल ने केरला ब्लास्टर्स को 2 . 1 से हराया

ईस्ट बंगाल ने केरला ब्लास्टर्स को 2 . 1 से हराया

  •  
  • Publish Date - January 24, 2025 / 10:18 PM IST,
    Updated On - January 24, 2025 / 10:18 PM IST

कोलकाता, 24 जनवरी ( भाषा ) ईस्ट बंगाल एफसी ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में जीत की राह पर वापसी करते हुए शुक्रवार को केरला ब्लास्टर्स को 2 . 1 से हरा दिया ।

यह पांच मैचों में ईस्ट बंगाल की पहली जीत थी । उसने आखिरी जीत जमशेदपुर एफसी के खिलाफ 21 दिसंबर को दर्ज की थी ।

ईस्ट बंगाल के लिये पी वी विष्णु ने पहले हाफ में और हिजाजी माहेर ने दूसरे हाफ में गोल किये । केरल की टीम के लिये एकमात्र गोल दानिश फारूकी ने दागा ।

पिछले तीन मैच हारने के बाद ईस्ट बंगाल को यह जीत मिली है ।

भाषा मोना

मोना