ईस्ट बंगाल ने दो गोल से पिछड़ने के बावजूद पंजाब एफसी पर दर्ज की यादगार जीत

ईस्ट बंगाल ने दो गोल से पिछड़ने के बावजूद पंजाब एफसी पर दर्ज की यादगार जीत

  •  
  • Publish Date - December 17, 2024 / 10:26 PM IST,
    Updated On - December 17, 2024 / 10:26 PM IST

कोलकाता, 17 दिसंबर (भाषा)  ईस्ट बंगाल एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में मंगलवार को यहां दो गोल से पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में चार गोल कर पंजाब एफसी को 4-2 से शिकस्त दी।

ईस्ट बंगाल की घरेलू मैदान पर इस जीत में हिजाजी माहेर, विष्णु पुथिया, डेविड लालहलनसांगा के गोल के साथ सुरेश मीतेई के आत्मघाती गोल का भी योगदान रहा। टीम ने यह चारों गोल दूसरे हाफ में 47वें से 67वें मिनट के बीच किये।

पंजाब एफसी के खिलाफ इस लीग में ईस्ट बंगाल की यह पहली जीत है।  

  पंजाब एफसी के लिए अस्मिर सुल्जीक और पुल्गा विडाल ने क्रमश: 21वें और 39वें मिनट में गोल किये।

ईस्ट बंगाल एफसी 11 मैचों में तीन जीत, एक ड्रा और सात हार से दस अंक लेकर तालिका में 11वें स्थान पर बनी हुई है। पंजाब एफसी 10 मैचों में छह जीत और पांच हार से 18 अंक लेकर तालिका में पांचवें स्थान पर बरकरार है।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर