फनोम पेन, 31 अगस्त (भाषा) ईस्ट बंगाल ने ग्रुप ई के अंतिम क्वालीफायर मैच में रविवार को यहां हांगकांग के किटची एससी से 1-1 से ड्रॉ खेलने के बाद एएफसी महिला चैंपियन्स लीग फुटबॉल के ग्रुप चरण में जगह बनाई।
इस नतीजे से ईस्ट बंगाल के चार अंक हो गए जो किटची एससी से दो अधिक हैं। इसके बाद किटची की टीम ग्रुप चरण में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गई।
ईस्ट बंगाल की ओर से नौवें मिनट में संगीता ने गोल दागा जबकि किटची एससी की तरफ से हो मुई मेई ने गोल किया।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द