वेलिंगटन, सात जनवरी (एपी) वर्ष 2025 में शानदार प्रदर्शन करके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकॉर्ड 81 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जैकब डफी को बुधवार को टी20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम में शामिल किया गया।
इस 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक विकेट लेने के रिचर्ड हैडली (79 विकेट) के 40 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। डफी इस शानदार प्रदर्शन से विश्व टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। न्यूजीलैंड की टीम में डफी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक टी20 विश्व कप में हिस्सा नहीं लिया है।
डफी सात फरवरी से आठ मार्च तक भारत और श्रीलंका में होने वाले टूर्नामेंट के लिए न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा होंगे, जिसमें मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने और ऑलराउंडर जिमी नीशम शामिल हैं। काइल जैमीसन तेज गेंदबाजी रिजर्व के रूप में टीम के साथ यात्रा करेंगे।
न्यूजीलैंड की कप्तानी ऑलराउंडर मिशेल सैंटनर करेंगे। टीम में स्पिन गेंदबाजी विशेषज्ञ ईश सोढ़ी तथा ऑलराउंडर माइकल ब्रैसवेल, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रविंद्र भी शामिल हैं। सैंटनर और सोढ़ी दोनों ने भारत में 2016 में खेले गए टी20 विश्व कप में हिस्सा लिया था।
फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, डैरिल मिशेल और टिम सीफर्ट टीम के विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले सीफर्ट ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग के समापन के बाद टीम में शामिल होंगे।
न्यूजीलैंड के कोच रॉब वाल्टर ने कहा, ‘‘हमारे पास बल्लेबाजी में दमदार खिलाड़ी और कौशल है। हमारे पास परिस्थितियों के अनुसार ढलने वाले बेहतरीन गेंदबाज हैं। हमारे पास पांच ऑलराउंडर भी हैं जिनकी अपनी विशेषता है। यह अनुभवी टीम है जिसे उपमहाद्वीप में खेलने का अच्छा अनुभव है जो हमारे लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।’’
न्यूजीलैंड को विश्व कप में अफगानिस्तान, यूएई, दक्षिण अफ्रीका और कनाडा के साथ ग्रुप डी में रखा गया है। वह विश्व कप से पहले भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला खेलेगा।
टी20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम: मिशेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रैसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डैरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी।
एपी
पंत
पंत