ईएफआई ने पेरिस ओलंपिक के लिए अनुष की प्रविष्टि भेजी, 21 जून को एजीएम की तैयारी

ईएफआई ने पेरिस ओलंपिक के लिए अनुष की प्रविष्टि भेजी, 21 जून को एजीएम की तैयारी

  •  
  • Publish Date - July 10, 2024 / 07:37 PM IST,
    Updated On - July 10, 2024 / 07:37 PM IST

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) भारतीय घुड़सवारी महासंघ (ईएफआई) ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए आधिकारिक तौर पर राइडर अनुष अग्रवाला की प्रविष्टि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को भेजी है।

पेरिस ओलंपिक में जगह बनाने की एक अन्य दावेदार श्रुति वोरा ने चयन पात्रता को अदालत में चुनौती दी थी लेकिन अदालत ने इसे सही ठहराया जिसके बाद अनुष का नाम आईओए को भेजा गया।

महासंघ अपनी पहली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) की भी तैयारी कर रहा है। अदालत द्वारा बहाल की गई कार्यकारी परिषद के कुछ सदस्यों ने हालांकि 21 जुलाई हो होने वाली बैठक को लेकर आशंका जताई है।

कार्यकारी परिषद के सदस्यों की बैठक शुक्रवार को होनी है। दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा यथास्थिति बनाए रखने के लिए परिषद को बहाल करने के आदेश के बाद यह पहली बैठक होगी।

कार्यकारी परिषद के एक सदस्य ने कहा, ‘‘ईएफआई ने अदालत द्वारा अनुष के पक्ष में फैसला सुनाए जाने के बाद उनके नाम की प्रविष्टि भेजी है। ईएफआई को उम्मीद नहीं है कि अदालत के आदेश को आगे चुनौती दी जाएगी।’’

सदस्य ने कहा, ‘‘एजीएम का नोटिस वेबसाइट पर भी डाला गया है। सभी लोग एजीएम के पक्ष में नहीं हैं क्योंकि अब तक ऑडिट खाते कार्यकारी परिषद के समक्ष नहीं रखे गए हैं और कार्यकारी परिषद ने बैठक के एजेंडा को भी स्वीकृति नहीं दी है। ’’

ईएफआई के एक अधिकारी ने कहा कि एजीएम का आयोजन खेल संहिता के तहत अनिवार्य है और यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगले वर्ष के बजट को मंजूरी देनी है।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता