एकता ने क्लब थ्रो में स्वर्ण पदक जीता

एकता ने क्लब थ्रो में स्वर्ण पदक जीता

  •  
  • Publish Date - May 21, 2024 / 11:06 AM IST,
    Updated On - May 21, 2024 / 11:06 AM IST

कोबे (जापान), 21 मई ( भाषा ) भारत की एकता भयान ने सत्र का सर्वश्रेष्ठ 20 . 12 मीटर का थ्रो फेंककर विश्व पैरा एथलेटिक चैम्पियनशिप में महिलाओं की एफ51 क्लब थ्रो स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया ।

इससे पहले दीप्ति जीवनजी ने महिलाओं की 400 मीटर टी20 श्रेणी की रेस में स्वर्ण पदक जीता था ।

एकता के स्वर्ण के अलावा कशिश लाकड़ा ने 14 . 56 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता । अल्जीरिया की नाजेत बूशेर्फ ने 12 . 70 मीटर के साथ कांस्य पदक हासिल किया ।

हरियाणा सिविल सेवा अधिकारी एकता ने एशियाई पैरा खेलों में कांस्य पदक जीता था । उन्होंने तोक्यो पैरालम्पिक 2020 के लिये भी क्वालीफाई किया था ।

एकता डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन 2003 में एक सड़क दुर्घटना ने उनके सारे सपने छीन लिये । वह कैब में जा रही थी जब दिल्ली हरियाणा सीमा पर एक ट्रक उनकी कैब पर उलट गया । वह तब से व्हीलचेयर पर है । उस हादसे में छह अन्य छात्रों की मौत हो गई थी ।

भारत के अब दो स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक हो गए हैं ।

भाषा

मोना

मोना