इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया

  •  
  • Publish Date - March 1, 2025 / 02:36 PM IST,
    Updated On - March 1, 2025 / 02:36 PM IST

कराची, एक मार्च (भाषा) इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने शनिवार को यहां चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी के अपने अंतिम मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने के बाद कप्तानी छोड़ने के बाद बटलर का इंग्लैंड का सफेद गेंद की टीम के कप्तान के तौर पर यह अंतिम मैच है।

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से अपने पहले दो ग्रुप मैच हारने के बाद इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

दक्षिण अफ्रीका जीतने की स्थिति में ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया से आगे शीर्ष पर पहुंच जाएगी। ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच बारिश के कारण धुल जाने के बाद सेमीफाइनल में पहुंच गया था।

इंग्लैंड ने अंतिम एकादश में एक बदलाव करते हुए चोटिल तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह साकिब महमूद को शामिल किया।

दक्षिण अफ्रीका ने दो बदलाव करते हुए हेनरिक क्लासेन और ट्रिस्टन स्टब्स को टोनी डी जोरजी और कप्तान तेम्बा बावुमा की जगह शामिल किया।

भाषा नमिता

नमिता