घुड़सवारी: नागरा ने राष्ट्रीय इवेंटिंग चैम्पियनशिप के पहले चरण का खिताब जीता |

घुड़सवारी: नागरा ने राष्ट्रीय इवेंटिंग चैम्पियनशिप के पहले चरण का खिताब जीता

घुड़सवारी: नागरा ने राष्ट्रीय इवेंटिंग चैम्पियनशिप के पहले चरण का खिताब जीता

:   Modified Date:  March 27, 2024 / 07:46 PM IST, Published Date : March 27, 2024/7:46 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) अर्जन सिंह नागरा घुड़सवारी की राष्ट्रीय इवेंटिंग चैंपियनशिप के पहले चरण में ‘नोविस (नवोदित)’ वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियन बने जबकि मानवेंद्र सिंह और स्थवी अस्थाना ने यहां क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

 नागरा ने ‘आर्मी पोलो और राइडिंग सेंटर’ में बियांका नाम के घोड़े के साथ 11 बाधाओं को एक घंटे में पार करते हुए कोई पेनल्टी नहीं की।

उन्होंने शो जंपिंग में भी पेनल्टी नहीं की लेकिन ड्रेसेज वर्ग में अनुमानित समय-सीमा से 31.6 सेकंड अधिक का समय लिया।

इस स्पर्धा में भाग ले रहे 44 खिलाड़ियों में नागरा ने सबसे कम पेनल्टी (31.6) अंक हासिल किया। उसके बाद  मानवेंद्र (31.9) और स्थवी (34.2) रहे।

इवेंटिंग प्रतियोगिता में ड्रेसेज, क्रॉस कंट्री और शो जंपिंग तीनों शामिल हैं।

मानवेंद्र हरक्यूलिस नाम के घोड़े की सवारी कर रहे थे जबकि स्थवी के घोड़े का नाम रुस्तम जी है।

राष्ट्रीय इवेंटिंग चैंपियनशिप का दूसरा चरण गुरुवार से शुरू होगा।

भाषा आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers