पंड्या भाइयों के पिता का निधन, कृणाल बायो बबल से बाहर

पंड्या भाइयों के पिता का निधन, कृणाल बायो बबल से बाहर

  •  
  • Publish Date - January 16, 2021 / 08:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

वडोदरा, 16 जनवरी ( भाषा ) भारतीय हरफनमौला हार्दिक पंड्या और उनके भाई कृणाल के पिता हिमांशु का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया ।

वह 71 वर्ष के थे ।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की कप्तानी कर रहे कृणाल परिवार के पास पहुंचने के लिये टूर्नामेंट के लिये बनाये गए बायो बबल से बाहर निकल गए हैं । संघ के सचिव अजित लेले ने यह जानकारी दी ।

हार्दिक यह टूर्नामेंट नहीं खेल रहे हैं क्योंकि वह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला की तैयारी में जुटे हैं । वह भी मुंबई से वडोदरा रवाना हो गए ।

हिमांशु ने अपने बेटों की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई थी ।

कृणाल ने उत्तराखंड के खिलाफ पहले मैच में 76 रन बनाये और तीन मैचों में चार विकेट भी ले चुके हैं ।

भारतीय कप्तान विराट कोहली और चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर समेत क्रिकेट जगत ने पंड्या के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया ।

कोहली ने ट्वीट किया ,‘‘ हार्दिक और कृणाल के पिता के निधन का सुनकर दुखी हूं । कई बार उनसे बात हुई है और वह काफी जिंदादिल इंसान थे । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और तुम दोनों को हिम्मत ।’’

तेंदुलकर ने लिखा ,‘‘ आपके पिता के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ । आपके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना । ईश्वर इस कठिन समय से निकलने की ताकत दे ।’’

भारत के पूर्व हरफनमौला युवराज सिंह ने लिखा ,‘‘आपके पिता के निधन के बारे में सुनकर काफी दुखी हूं । इस असामयिक क्षति पर मेरी हार्दिक संवेदनायें । हिम्मत बनाये रखें ।’’

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने ट्वीट किया ,‘‘ पहली बार अंकल से मोतीबाग में मुलाकात हुई थी । वह हमेशा चाहते थे कि उनके बेटे अच्छा क्रिकेट खेलें । आपको और आपके परिवार को मेरी संवेदना । ईश्वर इस संकट के समय से निकलने की शक्ति दे ।’’

भाषा

मोना

मोना