एफसी गोवा ने बेंगलुरू एफसी को 2-1 से हराया

एफसी गोवा ने बेंगलुरू एफसी को 2-1 से हराया

  •  
  • Publish Date - February 21, 2021 / 03:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

फातोर्दा, 21 फरवरी (भाषा) एफसी गोवा ने रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मुकाबले में बेंगलुरू एफसी को 2-1 से हराकर उसकी प्ले आफ में जगह बनाने की उम्मीद तोड़ दी।

एफसी गोवा ने इगोर एंगुलो (20वें मिनट) के गोल की बदौलत बढ़त बनाई जबकि रिडीम तलांग (23वें मिनट) ने टीम को 2-0 से आगे किया।

सुरेश वैंगजैम (33वें मिनट) ने बेंगलुरू को वापसी दिलाने का प्रयास किया लेकिन यह नाकाफी था।

इस जीत से एफसी गोवा ने शीर्ष चार में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टीम 12 मैचों से अजेय है। इसके साथ ही टीम ने 2014 और 2015 के बीच अपने रिकॉर्ड और मौजूदा सत्र में मुंबई सिटी के 12 मैचों के अजेय अभियान की बराबरी की।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता