मडगांव, छह मार्च (भाषा) मोरक्को के स्ट्राइकर नोआ सदाउई के गोल की मदद से एफसी गोवा ने बुधवार को यहां इंडियन सुपर लीग में ईस्ट बंगाल एफसी को 1-0 से हराकर पिछले चार मैचों में पहली बार सफलता का स्वाद चखा।
नोआ में मुकाबले का इकलौता गोल मैच के 42वें मिनट में किया।
इस जीत से एफसी गोवा के 32 अंक हो गये और टीम तालिका में शीर्ष पर मौजूद ओडिशा एफसी (35) के करीब पहुंच गयी। गोवा की टीम चौथे स्थान पर है जबकि इस हार के बाद ईस्ट बंगाल की टीम 18 अंक के साथ नौवें पायदान पर है।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर