जमशेदपुर, नौ अप्रैल (भाषा) पहले ही प्लेऑफ में स्थान पक्का कर चुके एफसी गोवा ने मंगलवार को यहां रोमांचक मुकाबले में जमशेदपुर एफसी को 3-2 से शिकस्त दी और इंडियन सुपर लीग अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया।
एफसी गोवा के 21 मैच में 42 अंक हो गये हैं और उसके मोहन बागान सुपर जायंट्स के बराबर अंक हैं लेकिन उसने कोलकाता की टीम से एक मैच ज्यादा खेला है।
एफसी गोवा के लिए बोर्जा हेरेरा ने 90+5वें मिनट में विजयी गोल दागा।
उसके लिए अन्य दो गोल नौआ सादौई ने 21वें मिनट में और कार्लोज मार्टिनेज ने 28वें मिनट में किये।
जमशेदपुर एफसी के लिए जापानी स्टार रेई टाचिकावा ने 17वें मिनट में गोल कर बढ़त दिलायी।
इसके बाद सेमिनलेन डोंगेल ने 73वें मिनट में स्कोर 2-2 से बराबर किया।
अब एफसी गोवा का सामना 14 अप्रैल को चेन्नईयिन एफसी से होगा जबकि जमशेदपुर एफसी का यह सत्र का अंतिम मैच था।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर