पणजी (गोवा) 14 नवंबर (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा ने फिडे विश्व कप में पांचवें दौर के पहले मुकाबले में में मैक्सिको के जोस एडुआर्डो मार्तिनेज से ड्रॉ खेला ।
पिछले दो मैचों में मार्तिनेज दो उलटफेर करते हुए उजबेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव और सर्बिया के अलेक्सी सराना को हरा चुके हैं ।
टूर्नामेंट में 206 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिनमे से 16 ही बचे हैं । अधिकांश खिलाड़ियों ने जोखिम लेने से बचते हुए रक्षात्मक खेल दिखाया । रूस के आंद्रेइ एसिपेंको और अलेक्जेइ ग्रेबनेव के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा । वहीं आर्मेनिया के गैब्रियल सर्जिसियान और उजबेकिस्तान के नोदिरबेक याकूबोएव ने भी ड्रॉ खेला ।
जर्मनी के अलेक्जेंडर डोंचेको और वियतनाम के लियेम लि कुआंग की बाजी भी ड्रॉ रही ।
इस टूर्नामेंट से अगले कैंडिडेट्स के लिए शीर्ष तीन स्थान आरक्षित हैं और प्रज्ञानानंदा के अलावा कोई अन्य भारतीय अभी तक अगले कैंडिडेट्स में जगह नहीं बना पाया है। कैंडिडेट्स के जरिये ही विश्व चैम्पियनशिप मुकाबले में डी गुकेश को चुनौती देने वाले खिलाड़ी का निर्धारण होगा ।
भाषा मोना नमिता
नमिता