ज्यूरिख, चार अगस्त (एपी) फीफा (फुटबॉल की वैश्विक नियामक संस्था) ने पुष्टि की कि वह महिला विश्व कप में खेलने वाली जाम्बिया टीम से संबंधित कथित कदाचार की शिकायत की जांच कर रहा है।
ब्रिटिश अखबार द गार्जियन में गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक जाम्बिया की खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण सत्र के दौरान कोच ब्रूस मावेप को एक खिलाड़ी को गलत तरीके से छूते देखा था।
फीफा ने शुक्रवार को ई-मेल से जारी बयान में कहा, ‘‘फीफा कदाचार के किसी भी आरोप को बेहद गंभीरता से लेता है और फुटबॉल में जो भी व्यक्ति किसी घटना की रिपोर्ट करना चाहता है, उसके लिए उसके पास एक स्पष्ट प्रक्रिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम पुष्टि कर सकते हैं कि जाम्बिया महिला राष्ट्रीय टीम के संबंध में एक शिकायत प्राप्त हुई है और वर्तमान में इसकी जांच की जा रही है। हम गोपनीयता कारणों से जांच के संबंध में अधिक जानकारी प्रदान नहीं कर सकते।’’
जाम्बिया की टीम ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ सकी। पहली बार विश्व कप में खेल रही टीम को स्पेन और जापान से शिकस्त मिली लेकिन उसने ग्रुप चरण में कोस्टा रिका को हराया था।
जाम्बिया के फुटबॉल संघ ने कहा कि उसे इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। संघ शिकायत या गलत काम का सबूत मिलने पर कार्रवाई करेगा।
एपी आनन्द मोना
मोना