सीनियर हॉकी विश्व कप में नहीं होंगी 24 टीमें : एफआईएच अध्यक्ष इकराम
सीनियर हॉकी विश्व कप में नहीं होंगी 24 टीमें : एफआईएच अध्यक्ष इकराम
चेन्नई, छह दिसंबर (भाषा ) जूनियर विश्व कप में पहली बार 24 टीमों की भागीदारी से उत्साहित होने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष तैयब इकराम ने निकट भविष्य में सीनियर स्तर पर टीमों की संख्या बढाने की संभावना से इनकार किया है ।
आम तौर पर जूनियर और सीनियर स्तर पर विश्व कप में सोलह टीमें होती है लेकिन इस बार तमिलनाडु में हुए जूनियर पुरूष और चिली में चल रहे जूनियर महिला हॉकी विश्व कप में पहली बार 24 टीमें भाग ले रही हैं ।
यह पूछने पर कि क्या सीनियर स्तर पर भी टूर्नामेंट में टीमों की तादाद बढाई जायेगी, एफआईएच अध्यक्ष ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा ,‘‘ सीनियर विश्व कप के लिये कई पहलुओं पर विचार करना होगा । हम अभी टीमों की संख्या बढाने के लिये तैयार नहीं हैं क्योंकि शीर्ष देश वैसे भी प्रो लीग में खेल रहे हैं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘और जो टीमें प्रो लीग नहीं खेल रहीं हैं , उनके और प्रो लीग खेलने वाली टीमों के प्रदर्शन में काफी अंतर है । अगर विश्व कप में और टीमें जोड़ दी जायें तो हमे उस स्तर तक प्रदर्शन की भी जरूरत होगी । अधिक टीमों के साथ मेजबानी के लिये हम तैयार हैं लेकिन दूसरे पहलुओं को भी देखना होगा ।’’
एफआईएच पुरूष जूनियर विश्व कप में पहले बारह टीमें भाग लेती थी लेकिन 2001 में संख्या बढाकर सोलह की गई और 2023 में मलेशिया में हुए पिछले टूर्नामेंट में भी सोलह टीमें ही थीं ।
सीनियर विश्व कप (महिला और पुरूष ) अगले साल नीदरलैंड और बेल्जियम में अगस्त में खेला जायेगा ।
जूनियर विश्व कप में अधिक टीमों की भागीदारी को सही ठहराते हुए इकराम ने कहा ,‘‘यह सिर्फ टूर्नामेंट नहीं है बल्कि भविष्य के युवा खिलाड़ियों के विकास की प्रक्रिया भी है । हम उदीयमान देशों को विश्व कप तक के स्तर पर लाना चाहते हैं । भारत में चल रहे इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे खिलाड़ियेां और उनके माता पिता से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है ।’’
इकराम ने बतौर मेजबान तमिलनाडु की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ लॉजिस्टिक और इतने बड़े आयोजन की तैयारी हमेशा आसान नहीं होती । ओलंपिक और एशियाई खेलों में भी आयोजन की दृष्टि से थोड़ा बहुत उतार चढाव देखने को मिलता है लेकिन अभी तक यहां अनुभव अच्छा रहा है ।’’
भाषा मोना नमिता
नमिता

Facebook



