राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के शिविर से पांच खिलाड़ी रिलीज, तीन खिलाड़ी टीम में शामिल

राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के शिविर से पांच खिलाड़ी रिलीज, तीन खिलाड़ी टीम में शामिल

  •  
  • Publish Date - September 30, 2025 / 05:39 PM IST,
    Updated On - September 30, 2025 / 05:39 PM IST

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच खालिद जमील ने मंगलवार को सिंगापुर के खिलाफ एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर मैचों से पहले जितिन एमएस और मनवीर सिंह (जूनियर) सहित पांच खिलाड़ियों को तैयारी शिविर से रिलीज कर दिया।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कहा, ‘‘डिफेंडर अशीर अख्तर, फारवर्ड जितिन और मनवीर सिंह (जूनियर), विंगर मोहम्मद ऐमेन और मिडफील्डर विबिन मोहनन को शिविर से रिलीज कर दिया गया है।’’

यह घोषणा करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री और बेंगलुरु एफसी के उनके दो साथियों राहुल भेके और रोशन सिंह नाओरेम के बेंगलुरु में तैयारी शिविर में शामिल होने के एक दिन बाद की गई है।

लिस्टन कोलासो, दीपक तंगरी और सहल अब्दुल समद भी शिविर में शामिल हो गए हैं।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द