एशियाई खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता जीएम खान का निधन

एशियाई खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता जीएम खान का निधन

  •  
  • Publish Date - May 2, 2021 / 08:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

जयपुर, दो मई (भाषा) एशियाई खेल 1982 के स्वर्ण पदक विजेता घुड़सवार कर्नल (सेवानिवृत्त) गुलाम मोहम्मद खान का शनिवार को पुणे में निधन हो गया।

खान 74 बरस के थे और वह 1973 में भारतीय सैन्य अकादमी से जुड़े।

एक साल बाद उन्हें अकादमी का सर्वश्रेष्ठ राइडर चुना गया।

उन्होंने 1980 से 1990 तक एएससी टीम की कप्तानी की और इस दौरान उनकी टीम ने छह बार राष्ट्रीय खिताब जीता जबकि वह चार बार व्यक्तिगत राष्ट्रीय चैंपियन (इवेंटिंग) भी रहे।

दिल्ली एशियाई खेल 1982 में वह इवेंटिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने व्यक्तिगत रजत पदक भी जीता।

सोल में 1986 में ड्रेसेज और इवेंटिंग स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीतने वाली टीमों का भी वह हिस्सा थे।

भाषा सुधीर

सुधीर