शहडोल, 24 नवंबर (भाषा) जर्मनी के पूर्व फुटबॉलर और कोच दिएत्मार बीयर्सडोर्फर ने सोमवार को ‘मिनी ब्राजील’ के नाम से मशहूर मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के विचारपुर गांव का दौरा किया और यहां के युवा फुटबॉल खिलाडियों से बातचीत करके खेल के प्रति उनके जुनून की सराहना की।
बीयर्सडॉर्फर ने पिछले महीने जर्मनी में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों वीरेंद्र बैगा, लक्ष्मी सहिस और सानिया कुंडे के घरों का दौरा किया और उनके माता-पिता से बातचीत की।
बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि एक छोटे से गांव के प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से भारत और विदेशों में पहचान बना रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इससे पहले शहडोल की अपनी यात्रा के दौरान विचारपुर के युवा फुटबॉलरों से मुलाकात की थी और आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में गांव का उल्लेख ‘मिनी ब्राजील’ के रूप में किया था। प्रधानमंत्री ने यहां के युवा खिलाड़ियों के कोच रईस अहमद की भी सराहना की थी।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए इस उल्लेख के बाद विचारपुर गांव ने देश और दुनिया का ध्यान आकर्षित किया।
इस कार्यक्रम के प्रसारण के बाद जर्मनी के फुटबॉल क्लब एफसी इंगोलस्टेड-04 ने अक्टूबर में विचारपुर के खिलाड़ियों और कोचों को ट्रेनिंग का मौका दिया था।
बीयर्सडॉर्फर ने खिलाड़ियों के कौशल, अनुशासन और प्रतिबद्धता की प्रशंसा की और उन्हें निरंतरता, कड़ी मेहनत और टीम भावना बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
‘मिनी ब्राजील’ उपनाम को अद्वितीय करार देते हुए बीयर्सडोर्फर ने कहा कि विचारपुर के फुटबॉलरों के उत्साह और उनकी प्रतिभा को देखकर लगा कि भारत में इस खेल का भविष्य उज्ज्वल है।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने फुटबॉल के लिए उल्लेखनीय जुनून, कौशल और निस्वार्थ प्रेम दिखाया है और यह एक ऐसा मिश्रण है, जो विश्व स्तर पर मिलना दुर्लभ है।
बीयर्सडॉर्फर ने कहा कि गांव के कई खिलाड़ी प्रशिक्षण कार्यक्रमों के दौरान जर्मनी में उनके साथ रहे थे और असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा कि उनकी सादगी, उनके शांत स्वभाव और दूसरे देश के प्रति उनकी गर्मजोशी ने उन्हें काफी प्रभावित किया।
शहडोल मंडल के खेल सहायक निदेशक रईस अहमद ने कहा कि बीयर्सडॉर्फर रविवार रात शहडोल पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह अब भोपाल जाएंगे और मंगलवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात करेंगे।
भाषा सं ब्रजेन्द्र
खारी मोना
मोना