Anushka Sharma Reaction Viral/ Image Credit: @Chiku_Tweetz & @rajgarh_mamta1 X Handle
नई दिल्ली: Anushka Sharma Reaction Viral: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आज का मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी टीम इंडिया की शुरुआत ख़राब रही और टीम ने पाने तीन विकेट जल्दी खो दिए। इतना ही नहीं अपना 300वां वनडे खेलने के लिए मैदान में उतरे कोहली भी कोच ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे कोहली मात्र 11 रन ही बना सके। कोहली ने दुबई के मैदान पर 14 गेंदों का सामना करने के बाद 2 चौके लगाए। तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने कोहली को पवेलियन भेजा, लेकिन कोहली के विकेट की चर्चा हर तरफ हो रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि ग्लेन फिलिप्स ने कोहली का एक हाथ से हैरतअंगेज कैच लपका, जिसे देखकर सभी ने दांतों तले उंगली दबा ली। रन मशीन कोहली के आउट होने पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी हैरान रह गई। वह मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थीं। उन्होंने अपने माथे पर हाथ रख लिया। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का का रिएक्शन वायरल हो रहा।
My Pretty Bean with a Capital P 🫣🫶🏻#AnushkaSharma pic.twitter.com/iZ0DWlELrC
— Chiku.♡ (@Chiku_Tweetz) March 2, 2025
Anushka Sharma Reaction Viral: बता दें कि, कोहली ने सातवें ओवर की चौथी गेंद पर जोर से कट मारा। गेंद हवा में थी और बैकवर्ड प्वाइंट पर मौजूद फिलिप्स ने दाहिने ओर खतरनाक डाइव लगाई। हवा में ही गेंद उनके हाथ में चिपकी गई। फिलिप्स के कैच कंप्लीट करने के बाद कोहली की आंखें फटी की फटी रह गईं। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में शानदार शतक जमाया लेकिन वह 300वें वनडे में बल्ले से छाप नहीं छोड़ पाए। फिलिप्स के कैच पर क्रिकेट फैंस की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ”फ्लाइंग बीस्ट ग्लेन फिलिप्स।” दूसरे ने कहा, ”यह कैच ऑफ द टूर्नामेंट हैं।” अन्य ने कहा, ”फिलिप्स सुपरमैन बन गए। यह खिलाड़ी ऐसे कमाल करता रहता है।”
Glenn Philips!!!🦅💥#NZvIND #ChampionsTrophy #ViratKohli #NZvIND pic.twitter.com/RfdLeiYUV8
— ममता राजगढ़ (@rajgarh_mamta1) March 2, 2025