गोवा चैलेंजर्स की नजरें यूटीटी में खिताबी हैट्रिक पर

गोवा चैलेंजर्स की नजरें यूटीटी में खिताबी हैट्रिक पर

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 04:30 PM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 04:30 PM IST

अहमदाबाद, 30 मई (भाषा) गत चैंपियन गोवा चैलेंजर्स शनिवार से यहां शुरू हो रहे फ्रेंचाइजी आधारित ‘अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग’ के छठे सत्र में अपना दबदबा कायम रखने और खिताब की हैट्रिक पूरी करने की कोशिश करेगी।

गोवा चैलेंजर्स आठ टीमों की लीग में सबसे सफल टीम है। इस टीम ने 2023 और 2024 में दो बार खिताब जीते हैं।

टीम ने 2023 में चेन्नई लायन्स और 2024 में दबंग दिल्ली टीटीसी को हराकर खिताब जीता था।

गोवा की टीम में हरमीत देसाई के साथ जेंग जियान (सिंगापुर), टियागो अपोलोनिया (पुर्तगाल), रोनित भांजा, कृतत्विका सिन्हा रॉय और सयाली वानी जैसे खिलाड़ी हैं।

लीग में अन्य टीमें अहमदाबाद एसजी पाइपर्स, चेन्नई लायंस, दबंग दिल्ली टीटीसी, कोलकाता थंडरब्लेड्स, पुणे जगुआर, जयपुर पैट्रियट्स और यू मुंबा टीटी हैं। टूर्नामेंट का समापन 15 जून को यहां ईकेए एरिना में फाइनल के साथ होगा।

अहिका मुखर्जी (अहमदाबाद एसजी पाइपर्स), दीया चिताले, जी साथियान (दबंग दिल्ली टीटीसी) और श्रीजा अकुला (जयपुर पैट्रियट्स) जैसे भारतीय खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए चुनौती पेश करेंगे।

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में दुनिया की 13वें नंबर की खिलाड़ी बर्नाडेट स्जोक्स (रोमानिया), दुनिया की 16वें नंबर की खिलाड़ी एड्रियाना डियाज (प्यूर्टो रिको), दुनिया की 20वें नंबर की खिलाड़ी अरुणा कादरी (नाइजीरिया), दुनिया की 27वें नंबर की खिलाड़ी कनक झा (यूएसए), दुनिया की 35वें नंबर की खिलाड़ी अल्वारो रॉबल्स (स्पेन) और चीन के फैन सिकी जैसे नाम शामिल है।

लीग के शुरुआती दिन जयपुर पैट्रियट्स का मुकाबला दबंग दिल्ली टीटीसी से होगा, जबकि अहमदाबाद एसजी पाइपर्स का मुकाबला मौजूदा चैंपियन गोवा चैलेंजर्स से होगा।

टूर्नामेंट के प्रारूप के अनुसार लीग चरण में सभी आठ टीमों को मैच निर्धारित करने के उद्देश्य से चार-चार के दो समूहों में विभाजित किया गया है।

हर टीम अपने ग्रुप में तीन मैच के अलावा दूसरे ग्रुप की दो टीमों के खिलाफ खेलेगी। तालिका में शीर्ष चार में रहने वाली टीमें नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करेगी।

देसाई ने गोवा चैलेंजर्स की खिताबी हैट्रिक की उम्मीद जताते हुए कहा, ‘‘ हमारे पास एक मजबूत टीम है। इसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है और कोई कारण नहीं है कि हम लगातार तीसरी बार खिताब नहीं जीत सकें। यह हालांकि आसान नहीं होगा क्योंकि सभी टीमें सफलता के लिए बेताब हैं। हमें दूसरों से आगे निकलने के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता