गोकुलम केरला ने नौ खिलाड़ियों पर सिमटे नामधारी एफसी को हराया

गोकुलम केरला ने नौ खिलाड़ियों पर सिमटे नामधारी एफसी को हराया

  •  
  • Publish Date - March 17, 2025 / 06:57 PM IST,
    Updated On - March 17, 2025 / 06:57 PM IST

श्री भैनी साहिब (पंजाब), 17 मार्च (भाषा) गोकुलम केरला एफसी ने नौ खिलाड़ियों तक सिमटी नामधारी एफसी को सोमवार को 3 . 1 से हराकर आई लीग फुटबॉल 2024 . 25 खिताब जीतने की ओर कदम बढा दिये ।

थाबिसो ब्राउन (57वां मिनट), एडामा नियाने (81वां) और इगनासियो एबेलेडो ( 92वां ) ने गोकुलम के लिये गोल दागे जबकि नामधारी के लिये एकमात्र गोल मनवीर सिंह ने 63वें मिनट में किया ।

गोकुलम ने अब अपने घरेलू मैदान से बाहर लगातार तीन मैच जीत लिये हैं । इस जीत के बाद अब वह 19 मैचों में 31 अंक लेकर चौथे स्थान पर है । शीर्ष पर चर्चिल ब्रदर्स उससे तीन अंक आगे है जिसके पास एक ही मैच बचा है । गोकुलम को अभी तीन मैच और खेलने हैं ।

नामधारी एफसी के डिफेंडर सुखनदीप सिंह को 27वें मिनट में दूसरा पीला कार्ड मिलने से टीम के दस ही खिलाड़ी मैदान पर रह गए । इसके बाद 60वें मिनट में असंतोष जताने वाले क्लेडसन कार्वाल्हो डासिल्वा को भी लालकार्ड दिखाया गया ।

भाषा मोना

मोना