बेंगलुरु, 25 फरवरी (भाषा) दिल्ली कैपिट्स ने शानदार गेंदबाजी की बदौलत मंगलवार को यहां महिला प्रीमियर लीग मैच में गुजरात जायंट्स को 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन पर रोक दिया।
दिल्ली कैपिट्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। उसकी गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए गुजरात जायंट्स का शीर्ष क्रम ध्वस्त कर दिया।
अंत में भारती फूलमाली के नाबाद 40 रन की मदद से गुजरात जायंट्स इस स्कोर तक पहुंची। उसके लिए डायंड्रा डोटिन ने 26 रन का योगदान दिया।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए शिखा पांडे, मारिजाने काप और एनाबेल सदरलैंड ने दो दो विकेट हासिल किए।
भाषा नमिता
नमिता