गुजरात में होंगे 2029 विश्व पुलिस और फायर खेल

गुजरात में होंगे 2029 विश्व पुलिस और फायर खेल

  •  
  • Publish Date - June 27, 2025 / 02:33 PM IST,
    Updated On - June 27, 2025 / 02:33 PM IST

अहमदाबाद, 27 जून (भाषा) विश्व पुलिस और फायर खेल 2029 भारत में गुजरात के अहमदाबाद, गांधीनगर और एकता नगर (केवडिया) में होंगे जिसमें 10000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे ।

ये खिलाड़ी 70 देशों के पुलिस, अग्निशमन, कस्टम और सुधार सेवा विभागों के होंगे ।

इन खेलों की 1985 में शुरूआत के बाद भारत इनकी मेजबानी करने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश होगा । बर्मिंघम में पिछले रविवार को डब्ल्यूपीएफजी की संचालन ईकाई कैलिफोर्निया पुलिस एथलेटिक महासंघ के सामने भारत ने अंतिम बार अपनी दावेदारी पर अपना पक्ष रखा जिसके बाद यह घोषणा की गई ।

प्रदेश सरकार की एक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ भारत अब कनाडा, आस्ट्रेलिया, नीदरलैंड , चीन और अमेरिका जैसे देशों में शामिल हो गया है जिन्होंने इन खेलों की मेजबानी की है ।’’

भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी की इच्छा भी व्यक्त कर चुका है और अहमदाबाद ही मुख्य मेजबान होगा ।

भाषा मोना पंत

पंत