नाकामूरा से हारे गुकेश, कार्लसन को हराकर केमर ने किया उलटफेर

नाकामूरा से हारे गुकेश, कार्लसन को हराकर केमर ने किया उलटफेर

  •  
  • Publish Date - February 13, 2025 / 10:30 AM IST,
    Updated On - February 13, 2025 / 10:30 AM IST

हैम्बर्ग (जर्मनी), 13 फरवरी (भाषा) विश्व चैंपियन डी गुकेश का जीत का इंतजार जारी रहा और उन्हें फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंडस्लैम के पांचवें से आठवें स्थान के मुकाबले में हिकारू नाकामूरा के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।

गुकेश को सफेद मोहरों से खेलते हुए अच्छी स्थिति में पहुंचने के बावजूद टाईब्रेकर की दूसरी बाजी में हार का सामना करना पड़ा।

गुकेश ने एक रणनीतिक गलती की और नाकामूरा ने इसका फायदा उठाते हुए पांचवें स्थान के प्ले ऑफ में जगह बनाई जहां उनकी भिड़ंत उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव से होगी।

गुकेश अब सातवें स्थान के प्ले ऑफ में फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा के खिलाफ खेलेंगे।

दो बाजी के टाईब्रेकर की पहली बाजी (क्लासिकल प्रारूप) में गुकेश को काले मोहरों से खेलते हुए मुश्किल हालात में बचाव करना था लेकिन वह आखिरी लम्हों में वह अपनी स्थिति मजबूत करने में सफल रहे और अंतत: ड्रॉ पर सहमत हो गए।

बुधवार का दिन हालांकि विनसेंट केमर के नाम सहा जिन्होंने नॉर्वे के शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को 1.5-0.5 से हराया।

केमर ने 48 चाल में जीत दर्ज की। कार्लसन अब तीसरे स्थान के प्ले ऑफ में खेलेंगे।

फाइनल केमर और अमेरिका के फाबियानो करुआना तथा उज्बेकिस्तान के जेवोखिर सिंदारोव के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता के बीच होगा।

भाषा सुधीर

सुधीर