पहली एफआईएच हॉकी 5 में गुरिंदर नौ सदस्यीय भारतीय टीम के कप्तान |

पहली एफआईएच हॉकी 5 में गुरिंदर नौ सदस्यीय भारतीय टीम के कप्तान

पहली एफआईएच हॉकी 5 में गुरिंदर नौ सदस्यीय भारतीय टीम के कप्तान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : May 18, 2022/2:23 pm IST

नयी दिल्ली, 18 मई ( भाषा ) डिफेंडर गुरिंदर सिंह अगले महीने स्विटजरलैंड के लुसाने में होने वाली पहली एफआईएच हॉकी 5 चैम्पियनशिप में भारत की नौ सदस्यीय पुरूष हॉकी टीम की कमान संभालेंगे ।

भारतीय पुरूष टीम मलेशिया, पाकिस्तान, पोलैंड और मेजबान स्विटजरलैंड से खेलेगी । टूर्नामेंट पांच और छह जून को खेला जायेगा ।

तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता टीम के सदस्य रहे मिडफील्डर सुमित उपकप्तान होंगे ।

टीम में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता टीम के सदस्यों के साथ एफआईएच जूनियर विश्व कप टीम के सदस्य भी हैं ।

इनमें गोलकीपर पवन, डिफेंडर संजय, मनदीप मोर और गुरिंदर सिंह शामिल हैं । मिडफील्डर सूमित और रविचंद्र सिंह के अलावा फॉरवर्ड दिलप्रीत सिंह, मोहम्मद राहील मौसीन और गुरसाहिबजीत सिंह को भी टीम में जगह दी गई है ।

पवन, संजय और रविचंद्र 2018 युवा ओलंपिक खेलों में रजत पदक विजेता भारतीय टीम के सदस्य थे । उस टूर्नामेंट में पहली बार हॉकी 5 प्रारूप आजमाया गया था । ये तीनों भुवनेश्वर में पिछले साल जूनियर विश्व कप टीम में भी थे ।

सुमित के अलावा दिलप्रीत सिंह ओलंपिक कांस्य पदक विजेता टीम में थे ।

भारत के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा ,‘‘ हीरो हॉकी 5 टूर्नामेंट खेल के अलग प्रारूप की नुमाइश का मौका है । इतने खूबसूरत देश में बेहतरीन टीमों के खिलाफ तेज रफ्तार हॉकी खेलने को लेकर हम काफी रोमांचित हैं ।’’

भारतीय टीम एक जून को बेंगलुरू से रवाना होगी ।

टीम :

पवन, संजय, मनदीप मोर, गुरिंदर सिंह ( कप्तान ), सुमित, रविचंद्र सिंह, दिलप्रीत सिंह, मोहम्मद राहील मौसीन, गुरसाहिबजीत सिंह ।

स्टैंडबाय : प्रशांत कुमार चौहान , बॉबी सिंह धामी, सुदीप चिरमाको ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers