फिडे विश्व कप की मेजबानी करना भारत के लिए खुशी की बात: प्रधानमंत्री मोदी

फिडे विश्व कप की मेजबानी करना भारत के लिए खुशी की बात: प्रधानमंत्री मोदी

फिडे विश्व कप की मेजबानी करना भारत के लिए खुशी की बात: प्रधानमंत्री मोदी
Modified Date: August 27, 2025 / 08:29 am IST
Published Date: August 27, 2025 8:29 am IST

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि दो दशक से अधिक समय के बाद प्रतिष्ठित फिडे विश्व कप 2025 की मेजबानी करना भारत के लिए प्रसन्नता की बात है।

मोदी ने कहा कि शतरंज युवाओं के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस टूर्नामेंट में रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे और दुनिया भर के शीर्ष खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रतिष्ठित फिडे विश्व कप 2025 की मेजबानी करना भारत के लिए प्रसन्नता की बात है और वह भी दो दशक से अधिक समय के बाद।’’

 ⁠

फिडे शतरंज विश्व कप का आयोजन गोवा में 30 अक्टूबर से 27 नवंबर तक किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में अगले साल के कैंडिडेट टूर्नामेंट के लिए तीन स्थान और 20 लाख डॉलर की इनामी राशि दांव पर लगी होगी।

इस टूर्नामेंट में विश्व चैंपियन डी गुकेश, मैग्नस कार्लसन, फाबियानो करुआना और आर प्रज्ञानानंदा सहित 206 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

भाषा सिम्मी सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में