ईटानगर, 13 जुलाई (भाषा) सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) के 10 जबकि हरियाणा के छह मुक्केबाजों ने गुरुवार को यहां जूनियर बालक राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के चौथे दिन सेमीफाइनल में जगह बनाई।
एसएससीबी के देवांग ने 54 किग्रा वर्ग में सिक्किम के हरिदास सुंदास को सर्वसम्मत फैसले से हराया। वह सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश के सुंदरम यादव से भिड़ेंगे।
एसएससीबी के दिवाश कटारे ने 50 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पंजाब के गगनदीप को 5-0 से शिकस्त दी। सेमीफाइनल में उनकी भिड़ंत स्थानीय खिलाड़ी अरूणाचल प्रदेश के लोमा रियांग से होगी।
एसएससीबी के महेश (48 किग्रा), साहिल बरोद (52 किग्रा), एम कविराज सिंह (63 किग्रा), प्रशांत (66 किग्रा), राहुल कुंडू (70 किग्रा), साहिल (75 किग्रा), हार्दिक पंवार (80 किग्रा) और हेमंत सांगवान (80 किग्रा से अधिक) भी अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रहे।
हरियाणा के योगेश ढांडा ने भी 57 किग्रा के एकतरफा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु के जे एबिनेजर को 5-0 से हराया। वह अंतिम चार के मुकाबले में आंध्र प्रदेश के हेमंत जगन कुमार पप्पू के खिलाफ रिंग में उतरेंगे।
हरियाणा के सिकंदर (48 किग्रा), ध्रुव (52 किग्रा), अमन दास अहलावत (63 किग्रा), लोकेश (75 किग्रा), चिराग शर्मा (80 किग्रा) ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई।
चंडीगढ़ के निखिल नंदल (50 किग्रा) और अरमान (57 किग्रा) ने भी विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए अंतिम चार में प्रवेश किया।
दिल्ली के अनिरुद्ध रावत (70 किग्रा) ने भी पंजाब के गुरसाहिब सिंह के खिलाफ 5-0 की आसान जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई।
भाषा सुधीर पंत
पंत