विनीसियस की हैट्रिक, रियाल मैड्रिड ने बार्सिलोना को हराकर स्पेनिश सुपर कप जीता

विनीसियस की हैट्रिक, रियाल मैड्रिड ने बार्सिलोना को हराकर स्पेनिश सुपर कप जीता

विनीसियस की हैट्रिक, रियाल मैड्रिड ने बार्सिलोना को हराकर स्पेनिश सुपर कप जीता
Modified Date: January 15, 2024 / 11:13 am IST
Published Date: January 15, 2024 11:13 am IST

रियाद (सऊदी अरब), 15 जनवरी (एपी) विनीसियस जूनियर की हैट्रिक की मदद से रियाल मैड्रिड ने सऊदी अरब में खेले गए मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना को 4-1 से हराकर स्पेनिश सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता।

विनीसियस ने रविवार को खेले गए मैच में अपने तीनों गोल पहले हाफ में किए जिससे रियाल मैड्रिड सत्र की अपनी पहली ट्रॉफी हासिल करने में सफल रहा।

रियाल मैड्रिड ने सुपर कप में 13वां खिताब जीता। बर्सिलोना ने 14 बार यह ट्रॉफी जीती है।

 ⁠

विनीसियस ने पहला गोल करने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह जश्न मनाया। रोनाल्डो अभी सऊदी अरब की लीग में खेलते हैं।

विनीसियस ने मैच के बाद कहा,‘‘यह क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए था, क्योंकि वह मेरे आदर्श हैं और अभी यहां खेल रहे हैं। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। बार्सिलोना के खिलाफ खेलना और 4-1 से जीत दर्ज करना आसान नहीं होता है। हमने शानदार खेल दिखाया।’’

रियाल मैड्रिड की तरफ से रोड्रिगो ने भी गोल किया जबकि बार्सिलोना की तरफ से एकमात्र गोल रॉबर्ट लेवांडोस्की ने पहले हाफ में किया।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में