IPL song FEE HIT : रायपुर। इन दिनों आईपीएल 2023 का दौर चल रहा है। प्रत्येक आईपीएल और प्रत्येक आईपीएल मैच क्रिकेट प्रशंसकों को असीमित मनोरंजन प्रदान करता है। इसी बीच मालाबार क्रिश्चियन कॉलेज, कालीकट, केरल में इतिहास पढ़ाने वाले प्रोफेसर वशिष्ठ जो कि क्रिकेट के बड़े प्रशंसक हैं। आईपीएल पर एक गाना लेकर आए हैं।
इस गीत के टाइटल को ‘फ्री हिट’ नाम दिया गया है और यह क्रिकेट की यूनिवर्सल एक्सेप्टेंस पर फोकस्ड है। प्रो वशिष्ठ के गीतों को उनके छात्रों जैक्सन वर्गीस और एलीना ने ट्यून किया और गाया है।
इस पर अपनी बात रखते हुए प्रोफेसर वशिष्ठ ने कहा “आईपीएल सीमाओं को तोड़ता है और अंतर्राष्ट्रीयता को बढ़ावा देता है और मेरी कविताएं और गीत क्रिकेट के परम मनोरंजन के लिए एक श्रद्धांजलि है।
read more: राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे जोश लिटिल, गुजरात के लिए आगामी कुछ मैचों में नहीं खेलेंगे