BCCI ने किया Team India के नए कोच के नाम का ऐलान, इस दिग्गज को मिली जिम्मेदारी

बीसीसीआई ने महिला भारतीय क्रिकेट टीम के नए बल्लेबाजी कोच के नाम का ऐलान कर दिया है! Hrishikesh Kanitkar New Coach of Team India

  •  
  • Publish Date - December 6, 2022 / 04:58 PM IST,
    Updated On - December 6, 2022 / 05:22 PM IST

Team India T20 World Cup Squad

नयी दिल्ली: Hrishikesh Kanitkar New Coach of Team India महिला टी20 विश्व कप के आयोजन में जब सिर्फ दो महीने बचे हैं तब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुनर्गठन की प्रक्रिया के तहत मंगलवार को मुख्य कोच रमेश पोवार को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) भेज दिया। बीसीसीआई ने महिला टीम के लिए मुख्य कोच के नाम की घोषणा नहीं की है लेकिन पुरुष ए और अंडर-19 टीम से जुड़े ऋषिकेश कानितकर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ दिसंबर से मुंबई में शुरू हो रही घरेलू श्रृंखला से पहले नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है।

Read More: हंसिका मोटवानी ने की इस लड़के संग शादी, फोटो शेयर कर कही ये बात ….जानें

Hrishikesh Kanitkar New Coach of Team India बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘सीनियर महिला टीम के पूर्व मुख्य कोच रमेश पोवार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के क्रिकेट प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के साथ जुड़ेंगे और बीसीसीआई की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत पुरुष क्रिकेट के साथ काम करेंगे।’’ इसके अनुसार, ‘‘बीसीसीआई सोमवार (मंगलवार) को ऋषिकेश कानितकर को सीनियर महिला क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने की घोषणा करता है। कानितकर मुंबई में नौ दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की श्रृंखला के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे।’’

Read More: Sonam Kapoor ने रेड कलर के गाउन में प्लॉन्ट किया कर्वी फिगर 

पोवार को मई 2021 में दूसरे कार्यकाल के लिए महिला टीम के साथ जोड़ा गया था और उनके मार्गदर्शन में टीम बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक के अलावा अधिक प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाई। भारतीय टीम इस साल न्यूजीलैंड में हुए 50 ओवर के विश्व कप के सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाई थी। कानितकर ने अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘मुझे इस टीम में जबर्दस्त संभावनाएं दिख रही हैं और हमारे पास युवाओं तथा अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। मेरा मानना है कि यह टीम आगे की चुनौती के लिए तैयार है। हमें कुछ बड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना है और यह टीम के लिए तथा बल्लेबाजी कोच के रूप में मेरे लिए रोमांचक होने वाला है।’’ पोवार एनसीए के साथ स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में जुड़ेंगे।

Read More: Himachal Pradesh Exit Poll 2022 : निर्दलीय देंगे कांटे की टक्कर, बीजेपी खेलेगी नया दांव, प्रियंका के लिए हिमाचल जीतना आसान नहीं…जानें क्या कहते है आंकड़े?

एनसीए प्रमुख लक्ष्मण ने कहा, ‘‘पोवार के जुड़ने (स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में) से, हमें यकीन है कि वह अपनी विशेषज्ञता और अनुभव को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में लाएंगे। घरेलू, आयु-वर्ग क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय सर्किट में काम करने के बाद मुझे यकीन है कि वह खेल की बेहतरी में सक्रिय भूमिका निभाएगा। मैं एनसीए में उनकी नई भूमिका में उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’

Read More: पुलिस विभाग में 62,000 पदों पर निकलने वाली है बंपर भर्तियां, महिलाओं को 35 प्रतिशत तक मिलेगा आरक्षण, यहां देखें पूरी डिटेल 

पोवार ने महिला टीम को कोचिंग देने के अपने अनुभव पर कहा, ‘‘इन वर्षों में मैंने खेल के कुछ दिग्गजों और देश की उभरती प्रतिभाओं के साथ मिलकर काम किया है। एनसीए में अपनी नई भूमिका के साथ मैं भविष्य के लिए प्रतिभाओं को तैयार करने में मदद करने के लिए अपने अनुभव का इस्तेमाल करने की कोशिश करूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं खेल और बैंच स्ट्रेंथ के विकास के लिए लक्ष्मण के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’ बीसीसीआई ने इस महीने की शुरुआत में नई क्रिकेट सलाहकार समिति का गठित की है और अब देखना होगा कि मुख्य कोच की नियुक्ति जल्द की जाती है या नहीं।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक